Saturday, October 22, 2022

भभूता मेरी झोली भर दे ने – मुकेश शर्मा

भभूता मेरी झोली भर दे ने,
तेरे भवन में खड़ा,
हाथ मेरे सिर पे धर दे ने


तेरे भजन में ध्यान लगे ना,
देख लिया मैंने रट के हो,
मन बैरी बलवान घना,
मैंने ठा ठा कांधे पटके हो,
मोह माया के चक्कर में,
मेरी आत्मा लटके हो,


देखे जा सु मुरत तेरी,
कब तू मुख ते बोलेगा,
तेरी सेवा में तेरा बेटा,
आगे पाछें डोलेगा,
बंद पड़ी किश्मत के ताले,
कद आके ने खोलेगा,
ओ मन्ने भगती का वर दे ने,


काली नाडी सिद्ध भभूता,
चोगारदे में तू बाबा,
तेरी भक्ति मन में बस गयी,
और नहीं जग में बाधा,
तेरा मेरा गुरु चेले का,
बना रहे बस नु नाता,
हो थोड़ी सी किर्पा करदे ने,


नाम तेरा सुनके बाबा,
आया तेरे गनौर धाम,
तेरी सेवा में खोया रहता,
सेवक तेरा रवि मदान,
गावे से मुकेश शर्मा,
राखा हरदम मेरा मान,
हो तू मन की पूरी करदे ने,


तेरे भवन में खड़ा,
हाथ मेरे सिर पे धर दे ने
भभूता मेरी झोली भर दे ने,


भजन – भभूता मेरी झोली भर दे ने
गायक – मुकेश शर्मा
श्रेंणी – भभूता सिद्ध भजन
डाउनलोड ऑडियो भजन
डाउनलोड भजन लिरिक्स

भगतो अभी SINGLE डाउनलोड लिंक Update नहीं किया गया है, अभी हम सभी भजनो के बोल update कर रहे है,

Leave a Reply