Sunday, September 18, 2022

चला तेरी मोर छड़ी का जादू – मुकेश शर्मा

मेरे जोतराम सरकार,
चला तेरी मोर छड़ी का जादू,


तेरा धाम मेरे मन भाग्या,
मेरा भगती में दिल लाग्या,
तेरा रोज करूँ दीदार,
चला तेरी मोर ……..


भगतो के संकट काटे,
तू तो भर भर बुगटे बाटे,
बाबा तेरी माया अपरम्पार,


कोढी को कंचन काया,
निर्धन को दे धन माया,
करते भगतो पे उपकार,


अनिल दास अलबेला,
यो रवि मदान का चेला,
सेवक तेरा मुकेश कुमार,
चला तेरी मोर छड़ी…….


भजन – चला तेरी मोर छड़ी का जादू
गायक – मुकेश शर्मा
श्रेंणी – जोतराम भजन
डाउनलोड ऑडियो भजन
डाउनलोड भजन लिरिक्स

भगतो अभी SINGLE डाउनलोड लिंक Update नहीं किया गया है, अभी हम सभी भजनो के बोल update कर रहे है,

Leave a Reply